डुमरिया थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रंजय कुमार उर्फ विजय राम 31 मई 2024 को इमामगंज से लापता हो गए हैं। इस घटना की जानकारी रविवार को उनकी दूसरी पत्नी किरण देवी ने दी। कहा कि पहले से वो शादीशुदा थे। वर्ष 2021 में हमसे एक मंदिर में विवाह किया था। वो हमें इमामगंज में डेरा लेकर रखते थे। 31 मई को करीब 4 बजे अपने साढू को डेरा पर बुलाए। साढू डेरा पहुंचे और