चंदनकियारी प्रखंड के दामोदर नदी में इस वर्ष लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दामोदर नदी उफान पर है।जिस कारण दामोदर नदी के घाटों में हादसा की डर बन जाता है।इस मानसून में दामोदर नदी में बह जाने और मौत होने की कई मामले सामने आई थी।इसी के मद्देनजर जनसुरक्षा के उद्देश्य से चेतावनी बोर्ड लगाई जा रही है।बताया गया कि दामोदर नदी में तेज बहाव के कारण डूबने और बह जाने।