सिविल लाइन इलाके में मशीन सही कराने को लेकर हुई कहासुनी के चलते चाचा भतीजे को मारपीट कर घायल किया सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सरैया चुंगी पर मशीन सही कराने को लेकर कहासुनी के चलते चाचा भतीजे को अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया आरोप है कि मशीन सही करने को लेकर युवकों से कहासुनी हुई जिसके चलते मारपीट कर घायल किया पुलिस जांच में जुटी है।