जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 1:00 बताया कि चौकी नूंसर अंतर्गत बेयर हाउस का ताला तोड़कर ट्रैक्टर की बैटरी कृषि उपकरण आदि चुराने वाले आरोपी लकी साहू और चुराया हुआ सामान खरीदने वाले कबाड़ी मुख्तार अहमद को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 1 लाख कीमती सामान और चोरी का माल बेचने से मिले नगद ₹20000 जप्त किए हैं।