9 सितंबर को चास मु थाना क्षेत्र के बाँधडीह रेलवे साइडिंग पर हुई गोलीबारी में घायल जादू सहिस से बोकारो के सेक्टर 4 बोकारो जेनरल हॉस्पिटल देखने पहुंचे बुधवार को झारखंड के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस । इस मौके पर उन्होंने घायल जादू सहीस का स्वास्थ्य की जानकारी दिया इस मौके पर आजसू पार्टी बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो सहित कई लोग मौजूद थे