सोमवार के सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक नगीना थाने में एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि उसकी नाबालिक पुत्री को जिला अमरोहा के अतरासी के रजबपुर क्षेत्र का मोहम्मद आरिफ बहला-फुसलाकर ले गया था।उसका सहयोग अब्दुल कादिर ने किया था।पुलिस ने अब्दुल कादिर को इस मामले में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।