सिहोरा पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद निवासी अशोक कुमार बाइक में चाची शांति बाई उम्र 55 वर्ष और नानी गुलाब भाई को बैठाकर इंद्राना जा रहा था। दोपहर लगभग 2:00 बजे गौरहा खुडा़वल के बीच में एक बाइक ने अशोक की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही तीनों सड़क पर जा गिरे तीनों को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया जहां शांति बाई को मृत घोषित कर दिया गया।