खरौंधी प्रखंड के अरंगी निवासी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार को आवेदन देकर मनरेगा योजना मे भारी अनियमितता एवं फर्जी निकासी का आरोप लगाया है। आवेदन मे कहा है कि खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत अंतर्गत ग्राम चौरिया मे सत्यनारायण मेहता के खेत मे डोभा निर्माण मे बिना कार्य किए ही 50760 रुपया निकासी कर लिया गया है।