बेलगहना वन परिक्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने वाले 2 आरोपी धर्मेंद्र कुमार ध्रुव ग्रा नेवसा और बुधराम बैगा ग्रा औरापानी को गिरफ्तारकर16सितंबर को जेल भेजा जा चुका है।जिसका मुख्य आरोपी अनिल कुमार श्रीवास निवासी ग्राम पैजनिया थाना लोरमी घटना दिनांक से फरार था। जो अपने घर में कोठी के नीचे छुपा हुआ था।जिसे वन विभाग ने गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा