ग्राम पंचायत चरपोटीया में सर्वसम्मति से लैंप्स चेयरमैन का चुनाव सम्पन्न हुआ। भारत आदिवासी पार्टी से समर्पित पूर्व सरपंच भगवानलाल मईड़ा निर्विरोध चुने गए। ग्राम पंचायत चरपोटिया में लैंप्स समिति के चेयरमैन पद का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। चुनाव में पूर्व सरपंच भगवानलाल मईड़ा को सहमति से निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। चुनाव के दौरान आदिवासी परिवार मौजूद रहा।