एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा में 1 से 31 अक्तूबर 2025 तक जन जागरूकता अभियान "समर्थ–2025" आयोजित करेगा,इस दौरान आपदा तैयारी, सुरक्षित निर्माण प्रथाओं और सामुदायिक लचीलेपन पर विशेष फोकस रहेगा,अभियान में नुक्कड़ नाटक, लोक प्रदर्शन, मल्टीमीडिया प्रसार, स्कूल-कॉलेज प्रतियोगिताएं, मॉक ड्रिल और कार्यशालाएं आयोजित होंगी।