सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के परोरी पुल चौक पर भव्य गणपति पूजा का आयोजन किया गया है। 351 कुंवारी कन्याओं ने इस भाव कल शोभा यात्रा में भाग लिया है भाव कल शोभा यात्रा के दौरान गांजे बांजे के साथ पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा लोग गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते रहे।