कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में अवस्थित ऐतिहासिक बाबा गरभू मंदिर में बाबा गरभू का पूजा पुरे नेम और निष्ठा के साथ संपन्न हुआ। उक्त जानकारी शुक्रवार को 10 बजे दी गई। बताया गया कि लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व में इस गरभू बाबा का पिंड निर्माण गिद्धौर राज रियासत द्वारा करवाया गया था।