मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर पर इंस्टाग्राम पर अपने आप को फेमस होने के लिए नीमच की शीतल शर्मा ने रील बनाकर की अपलोड शिव भक्तों के आक्रोश के बाद शीतल शर्मा ने मांगी माफी लिखित में एवं किया वीडियो जारी,पशुपतिनाथ मंदिर के प्रबंधक राहुल रुनवाल ने कहा कि महिला द्वारा लिखित में एवं वीडियो जारी कर कर माफी मांगी है,