भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में संपत्ति हड़पने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई में विन्ध्यवासिनी प्रसाद शर्मा (72) और श्यामजी शर्मा (52), दोनों पुत्र स्व. काशीप्रसाद शर्मा, को गिरफ्तार किया गया।