कालपी गांव में कुछ दिनों पहले बारिश के चलते गरीब परिवार का आशियाना गिर गया था। जिसके बाद परिवार में धर्मशाला में आश्रय लिया हुआ था ।गरीब परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नही मिली जिसके बाद गांव से अमेरिका गए युवकों ने अढ़ाई लख रुपए की मदद भेजी ओर मकान का निर्माण कार्य शुरू कराया।