बभनी थाना क्षेत्र के बैना गांव में एक दुखद घटना सामने आई। शुक्रवार की सुबह 6 बजे 52 वर्षीय श्यामदेव पुत्र राम प्रसाद निवासी बैना शौच के लिए घर से 200 मीटर दूर गए थे। वापस लौटते समय वह रास्ते में गिर गए। श्यामदेव के पुत्र राजेश ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा। उसने तुरंत शोर मचाया और घर वालों को बुलाया।आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।