प्रकृति पर्व करमा को लेकर रविवार को चक्रधरपुर की उलीडीह मोड़ से आसनतालिया तक करम जाउआ की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। देर शाम पांच बजे आसनतलिया मैदान में इसका समापन किया गया। इस शोभा यात्रा में चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के अलावे विभिन्न जगहों से पहुंचे बड़ी संख्या में कुड़मी समाज की महिला पुरुष शामिल हुए।