गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित लैम्पस में किसानों के लिए इफको का यूरिया आया है. इसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है. सोमवार शाम करीब चार बजे प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि गम्हरिया लैम्पस को 45 किलोग्राम वाले 275 पैकेट यूरिया प्राप्त हुआ है, जो 350 रुपये प्रति पैकेट के दर पर किसानों के बीच वितरण शुरू किया गया. उन्होंने किसानों को य