जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा राहत शिविर बैसानी में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायज़ा लिया।जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की विपरीत परिस्थितियों में शासन–प्रशासन पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ा है और आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। विस्थापन की प्रक्रिया जारी।