सुलतानपुर मे आज मंगलवार को पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही धाम परिसर में भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जो देखते-देखते जनसैलाब का रूप ले लिया। जय बजरंगबली और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने महावीरन जी के दरबार में माथा टेका, तेल-चोला चढ़ाया और प्रसाद अर्पित किया।