*ऊसराहार में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने: आपको बताते चलेबाज दी। गुरुवार सुबह समय करीब 11 बजे बच्चों के वितरित की शिक्षण सामग्री 112 पर तैनात पुलिस कांस्टेबल कर्मवीर सिंह ने की ऊसराहार थाना के 112 पर तैनात कांस्टेबल कर्मवीर सिंह ने गरीब बच्चों को मुफ्त कापी-किताबें देकर मानवता की मिसाल पेश की।