घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो पोखराटोली ग्राम निवासी बिकेश उरांव 15वर्षीय की मौत सांप के काटने से हो गई। घटना के बाबत मृतक के बड़े पिता चौठा उरांव ने बताया कि रविवार की रात 11:00 बजे सभी कोई खाना खाकर घर में सोए हुए थे। इसी क्रम में सांप ने काट लिया स्थिति गंभीर हुई इसके बाद घाघरा लाया गया। वहां से जिला गुमला रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में मौत हो गई।