मंडी-पठानकोट NH-154 पर जोगिंदरनगर के निकट लदरूही में सेब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा बुधवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि 1 बजे हुआ। जब ट्रक सुंदरनगर से पालमपुर की ओर जा रहा था। ट्रक मालिक के अनुसार, हाईवे पर बने गहरे गड्ढों के कारण यह दुर्घटना हुई। जैसे ही ट्रक लदरूही के पास पहुंचा,सड़क पर मौजूद गड्ढों की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया।