ठठाना मिठड़ी के लाल शहीद पिंटू पोषक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर जब शहीद का शव घर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे एवं भारत माता की जयकारे लगाए। इस मौके पर विधायक रामनिवास गावड़िया मौजूद रहे एवं परिवार जनों को तिरंगा भेंट किया। इस मौके पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।