शहडोल रविवार को लगभग 1:00 बजे जैन मंदिर से जैन समाज के लोगों के द्वारा भाव आदिनाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली है,इस रथ यात्रा में भारी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे हैं,रथ यात्रा जैन मंदिर से इंदिरा चौक गांधी चौक गांधी स्टेडियम गंज रोड परमट से निकल कर जैन मंदिर में रथ यात्रा का समापन किया गया है,रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मौजूद रही है।