अयोध्या। रामनगरी में आगामी 27 अगस्त को गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार दोपहर 2 बजे चौक स्थित एसपी सिटी कार्यालय में एडीएम सिटी एसपी सिटी ने गणेश पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में शहर में स्थापित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।