बुधवार 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिर्मठ के नीति घाटी में तमक नाले में आए मलबे से धौली गंगा में बनी झील के पानी के बहाव को सुचारु रखने के लिए सीमा सड़क संगठन ने जेसीबी से से मलबा हटाने का कार्य शुरु किया है। तमक नाले की जलधारा को भी मोड़कर झील के बजाय नदी के बहते प्रवाह में डाला गया है।