जावरा मंदसौर फोरलेन कलालिया फांटा से होरी हनुमान मंदिर तक जाने वाले टू लेन मार्ग के बीच लसूडिया नाथी में रेलवे अंडर ब्रिज बनाहै। हफ्ते भर से लगातार बारिश से पानी जमा हो रहा हैं रेलवे द्वारा पानी निकासी नहीं करने से आज शनिवार दिनांक 23 अगस्त को शाम के 4:00 बजे रेलवे अंडर ब्रिज में बाइक चालक व पैदल यात्रीयों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करनापड़ है।