मिल एरिया थाने की पुलिस ने,थानाक्षेत्र से प्रधान के भाई को, गाड़ी चढाकर हत्या का प्रयास करने वाले,अभियुक्त को थाने की पुलिस ने,शनिवार को गिरफ्तार कर लिया,जिसके पास से घटना में,प्रयुक्त होने वाला ट्रक भी बरामद हुआ है।अभियुक्त पर कार्रवाई करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।अभियुक्त का नाम मो. सुल्तान पुत्र मोहम्मद सत्तार जो बंदरामऊ का रहने वाला है।