जांडवाला बगड़ की मस्जिद में ईद उल फित्र के मौके पर वीरवार को सभी मुस्लिम भाईयो ने ईद की नमाज अता की। इस गांव के मुस्लिम भाइयों ने जहां हर्षोल्लास से इद मनाई वहीं सभी हिन्दू भाइयों ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। जहां देखने को मिला कि यह त्योंहार आपसी प्यार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।