बारां डीएफओ अनिल यादव के खिलाफ विधानसभा में किशनगंज विधायक ललित मीना ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की सदन में वन मंत्री संजय शर्मा ने तुरंत ही बारां डीएफओ को निलंबित करने के आदेश दिए हैं विधायक ललित मीणा ने प्रमुखता से डीएफओ की कार्य शैली पर नाराज की जताते हुए सदन को अवगत कराया कि उनकी कार्यशाली ठीक नहीं है यह भ्रष्टाचार में लिप्त है