शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनमा पंचायत अंतर्गत अस्थना गाँव निवासी स्वर्गीय रंजीत प्रसाद के छोटे पुत्र लाली कुमार की मौत शनिवार रविवार मध्य रात्रि1बजे कार दुर्घटना में में हो गई। लाली कुमार की असमय मृत्यु से पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।मृतक के पिता रंजीत प्रसाद की भी वर्षों पहले बरबीघा महावीर चौक के पास ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।