सोमवार शाम लगभग 6 बजे खुरई में स्टेशन रोड स्थित राजीव गाँधी की मूर्ति के चबूतरे पर एक मिक्चर मशीन चढ़ गई गनीमत रही कि पूर्व प्रधान मंत्री की मूर्ति टूटने से बच गई, दरअसल बंसल कम्पनी की मशीन गलत साइड से निकल रही थी, तभी सामने से कार आ गई जिसे बचाने के चक्कर में मशीन का पहिया मूर्ति के चबूतरे पर चढ़ गया कांग्रेस से बताया मूर्ति तोड़ने साजिश की साजिश, मशीन जब्त