मटकुल नदी में उफान के कारण रहटा खुर्द के पास पुल पर 4-5 फीट पानी भर गया है। कनारदा, बालागांव और कुकरावद के पास भी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इससे करीब 100 से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर कडोला गांव के पास मटकुल नदी ने रास्ता रोक दिया है।