बिहार एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर आलमगंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया। टीम ने बिस्कोमान गोलंबर से शीतला माता मंदिर जाने वाली सड़क पर निगरानी शुरू की, इसी दौरान दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर वे भागने लगे। जिसे खदेड़कर एक को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा फरार हो गया।