निवाड़ी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद आज दिन बुधवार को कांग्रेस के जिला प्रभारी राव यादवेन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के पूर्वजों के द्वारा अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया और लोकतंत्र को स्थापित कराया। वहीं भाजपा के द्वारा लोकतंत्र को कुचलने की बात कही।