शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के NH 27 फोर-लेन आज दोपहर 12 बजे राजावत ढाबा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है । इस घटना में दो भैसे गंभीर रूप से घायल हुई है । बताया जा रहा की ट्रक झांसी की ओर शिवपुरी की ओर जा रहा था तभी सुरवाया थाना क्षेत्र के राजावत ढाबा के पास ट्रक चालक से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ।