जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसु निनामा से व्यापारियों व ग्रामीणों ने अवैध वसूली और परेशान किए जाने की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों द्वारा अनुचित रूप से दबाव बनाया जा रहा है,जिसपर उन्होंने कहा मार्केटिंग एरिये में,चाहे रावटी,बाजना हो,कोई सा भी छोटा-मोटा गरीब व्यक्ति,फल फूल सब्जी दुकान से अबैध वसूली करता है तों करवाही होंगी।