पाली में बारिश होने के चलते दूसरी बार हेमावास बांध की चादर चलने के साथ ही लोगों द्वारा अपने रील बनाने के चलते बीच चादर में जाकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।लेकिन प्रशासन की ओर से यहां पर सुरक्षा को लेकर कोई व्यापक बंदोबस्त नहीं किया गया है। नहीं यहां पर कोई पुलिस के जवान को यहां पर तैनात किया गया। लोग एक बड़े हादसे को दे रहे हैं न्योता।