जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत बक्सर प्रखंड के अंतर्गत शनिवार को 1:00 बजे राजस्व महा अभियान के तहत सिविल आयोजित किया गया. शिविर बक्सर के चुरामनपुर और पांडेपट्टी में आयोजित किया गया. शिविर में शामिल अधिकारियों ने किसानों के समस्याओं को विधिवत रूप से सुना गया. इस दौरान किसानों ने भी सिविल में पहुंचकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा.