भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गुमान पार्क, मंड्रेला में नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। नशा मुक्ति रथ के आगमन से शुरू हुए कार्यक्रम में फिल्म स्क्रीनिंग, योग एवं मेडिटेशन शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। विशेष फिल्म के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।