सरकाघाट की पंचायत परसदा हवाणी के गांव सरौर में तारा चंद व कृष्ण चंद का मकान बारिश से ध्वस्त हो गया । मंगलवार दोपहर 3 बजे ज़िला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने परसदा हवाणी का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनकी यथासंभव मदद की जाएगी।