भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि चरखी दादरी जिले में सड़क व्यवस्था में जल्द सुधार होगा। उन्होने कहा कि झज्जर से हडोदा गांव तक एक स्पेशल रोड़ का निर्माण होगा जो चरखी गांव से मंदोली व सभी बाइपास से जुड़ेगा। उन्होने कहा कि यह रोड़ चरखी से कमोद, खातीवास होते हुए गुढ़ा तक जाएगा।