शिवपुरी जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। आर्थिक सहायता ली और शव लेकर अपने घर रवाना हो गए। रास्ते में मामले ने फिर से तूल पकड़ा और शव को कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे स्थित सेसई सड़क पर रखकर फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया।