गोपालगंज थाना क्षेत्र से पुलिस आरक्षक वनबारी लाल शिवहरे लापता हो गया है। वह मंगलवार को ड्यूटी पूरी कर अपने रूम पर पहुंचा था। इसके बाद कुछ सामान लेने बाजार निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक जब वह रूम पर नहीं पहुंचा तो साथी आरक्षकों ने तलाश शुरू की,मगर कोई सुराग नहीं मिला।आरक्षक वनबारी शिवहरे 26वीं बटालियन गुना में पदस्थ है। ड्यूटी पर सागर आया था।