जिले की पं.समिति हिंडौन सिटी के खेड़ी घाटम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भारी बारिश के दौर के चलते जर्जर भवन के एक कमरे की दीवार अवकाश काल के दौरान जमीदोंज होने से घटना से कोई हताहत नहीं हुआ।जिसकी प्रमुखता से खबर पब्लिक एप पर प्रसारित करने पर खंड प्रशासन ने शनिवार को क्षतिग्रस्त भवन को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया गया। इस दौरान PEEO व HM मौजूद रहे।