ग्राम सभा सोहगीबरवा के मटीयरवा दलित बस्ती में बुधवार रात खाना बनाते समय लगी आग से चार घर जलकर राख हो गए। सूचना पर गुरुवार को निचलौल तहसील प्रशासन ने राहत सामग्री वितरित की। नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल, लेखपाल अवधेश सिंह और ग्राम प्रधान ने पीड़ितों को नकद सहायता, चावल और त्रिपाल उपलब्ध कराया। आग में सोलर पैनल व घरेलू सामान भी जल गए। प्रभावित परिवारों को शासन