भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने आज शुक्रवार की रोज दोपहर 2:00 बजे कार्यालय से जिले के चार उप निरीक्षकों का इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया है दरअसल एसपी असित यादव ने उमरी थाने में पदस्थ अमित सिकरवार को भिंड सिटी कोतवाली भेजा तो वहीं मदन सिंह को गोहद से गोहद चौराह थाना भेजा जबकि रामनिवास गुर्जर को गोहद चौराह से गोहद भेजा और शहजाद खान को गोहद चौराह भेजा गया है