धानेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महेशभारी के झलिहा गांव में बुधवार 10 बजे दिनदहाड़े चोरी की कोशिश का मामला सामने आया। बताया जाता है कि एक युवक चोरी की नीयत से एक घर में घुसा, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। शोर मचने पर आसपास के लोग जुट गए और आरोपी की जमकर घेराबंदी की। बाद में ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस युवक को थाने ले गई है।